पीड़ितों ने जान की सुरक्षा की लगाई गुहार

कोंच(जालौन) मुहल्ला आराजी लेन निवासियों ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरे मुहल्ले के निबासी शमीम कुरैशी व कल्लू व फरजन पुत्र गण इकवाल और अबरार पुत्र नोसे आदि का मुहल्ले में आतंक व भय है जिनके विरुद्ध कई गम्भीर धाराओं में मुकद्दमें दर्ज हैं वहीं मरघट की गाटा संख्या 448 व 63 पूरन सिंह मुहाल की 60 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर कई लोगों को बिक्री कर दी पीड़ितों ने प्रभारी अधिकारी से राजस्व की क्षति व हम लोगों की जान माल की रक्षा करते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है इस दौरान अनवर शरीफ बराती आदि लोग मोजूद रहे।
What's Your Reaction?






