नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया युबक

कोंच(जालौन) कोतवाली के एक मुहल्ला निवासी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी नावालिग पुत्री उम्र करीब 16 बर्ष एस आर पी इंटर कालेज के पास दिनांक 3 मई 2024 को ट्यूशन पढ़ने गयी हुई थी तभी मुहल्ला गोखले नगर निवासी एक युबक मेरी नावालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया पिता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 93/24 धारा 363 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






