0 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक सदस्यता महा अभियान का आयोजन
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि मा० सहकारिता राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार), उ०प्र० सरकार लखनऊ तथा आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता उ०प्र० लखनऊ द्वारा बी-पैक्स (सहकारी समितियों) द्वारा संचालित की जाने वाली समस्त योजनाओ से आम जन को लाभान्वित करने हेतु दिनांक 01.09.2023 से 30.09.2023 तक सदस्यता महा अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। सहकारी समितियों का उद्देश्य अपने सदस्यों को उचित मूल्य पर उर्वरक, बीज, ऋण वितरण व मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान, गेहूं खरीद आदि सुविधाओं को प्रदान करके कृषकों को बिचौलियों से बचाकर उनकी आय में वृद्धि करना होता है। सहकारी समितियो द्वारा संचालित योजानाओ का लाभ केवल समिति के सदस्यों को ही प्रदान किया जायेगा।
अतः आप सभी कृषक / अकृषक बन्धुओ से अपील है कि बी-पैक्स (सहकारी समितियों) द्वारा संचालित समस्त योजनाओ से प्राथमिकता के आधार पर लाभाविन्त होने हेतु बी-पैक्स (सहकारी समितियों) की सदस्यता ग्रहण करें, जिससे कि सहकार से समृद्धि को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके।
What's Your Reaction?