प्रधान संगठन ने खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन

Aug 7, 2024 - 18:41
 0  70
प्रधान संगठन ने खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई (जालौन) डकोर विकास खंड क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों ने विकास खंड़ कार्यालय पहुंच कर विकास खंड़ अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए मांंग की है कि जनपद के सभी ब्लाकों में प्रधानों को गौवंश के भरणपोषण का पैसा दिया गया है मगर डकोर विकास खंड़ के प्रधानों को गौवंश भरण पोषण हेतु माह मई का पैसा नहीं दिया गया है। जिसकों दिलवाये जाने की मांंग प्रधानों ने उठाई है।

प्रधान संगठन के झांसी मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार राजपूत के नेतृत्व में प्रधान ऐधा शिशुपाल राजपूत, जुझार सिंह राजपूत प्रधान ऐर, गीता देवी, पुष्पलता कुकरगांव, मायादेवी, विमला (मवाई) प्रधान, मेहेर प्रवीण (कुरकुरु), सीता देवी सहित दर्जनों प्रधानों विकास खंड़ कार्यालय डकोर पहुंच कर विकास खंड़ अधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि प्रधान संगठन द्वारा 27 अप्रैल को ज्ञापन दिया गया था जिसमें 15 अप्रैल से 15 जुलाई (माह) के लिए गौवंशों को केयर टेकरों द्वारा चराने की अनुमति प्रदान तथा तीन माह का भरण पोषण न देने की बात कही गई थी, लेकिन जिला विकास अधिकारी के आदेश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने 2024-25 19 जून 2024 के अनुसार जिले की सभी गौशालाओं का 21 जून 2024 तक विशेष अभियान चलाकर भौतिक सत्यापन कराया गया था के बाबजूद जिले के सभी ब्लाकों को माह मई का भरण पोषण का पैसा मिला सिर्फ डकोर ब्लाक को नहीं मिला जिसको दिलाये जाने की कृपा करें। तथा प्रधानों द्वारा भूसा खरीद की बाध्यता भी समाप्त की जाये। जो प्रधान सीधे किसानों से भूसा खरीद सके। प्रधानों ने ट्रेण्डर प्रकिया समाप्त किये जाने तथा समस्याओं के सम्पूर्ण निस्तारण करने की मांंग उठाई है।अन्यथा की स्थिति में डकोर ब्लाक की 12 अगस्त 2024 को सभी प्रधान अपनी- अपनी गौआश्रय स्थल से गौवंशों को छोड़ दिया जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow