दिवियापुर की आकांक्षा ने जज बनकर किया नाम रोशन, फिल्मी सितारे आशीर्वाद देने पहुंचे घर

वीरेंद्र सिंह सेंगर
दिवियापुर औरैया। जनपद की दिवियापुर कस्बा की निवासी आकांक्षा अवस्थी पुत्री श्री राम कुमार अवस्थी ने जज बनकर अपने शहर और जनपद का ही नहीं बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है जिसकी हर तरफ भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है तथा उनको बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
इसी की परिपेक्ष में आज फिल्म जगत के चमकते सितारे राजेश सोनी जिन्होंने अपनी अनेकों फिल्मों में अपनी अदाकारी से फिल्म जगत को अपनी ओर आकर्षित किया है और वर्तमान में उनकी कई फिल्में रिलीज होने को भी तैयार है ने सपत्नीक दिवियापुर रहने वाली आकांक्षा अवस्थी सुपुत्री श्री राम कुमार अवस्थी के आवास पर पहुंचकर आकांक्षा को उनकी उपलब्धि पर आशीर्वाद के साथ-साथ आने वाले समय में और अधिक सोहरत प्राप्त हेतु शुभकामनाएं दी हैं।
What's Your Reaction?






