इंडियन वेटर्न्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने सफलतम बुंदेलखंड और कानपुर की यात्रा के बाद पहुंचे औरैया

वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया:- इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फाउंडर जोगिंदर सिंह सेंगर जो पूर्व सैनिकों तथा शहीद परिवारों की वीरांगनाओं के उत्थान और उनकी समस्याओं के निदान हेतु संपूर्ण देश में बैठकें कर जानकारी ले रहे हैं।
इसी के तारतम्य में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह सेंगर कानपुर देहात में शहीद स्मारक का उद्घाटन करने के बाद औरैया जनपद के अजीतमल कस्बे में स्थित साक्षी मेरिज हाल में पहुंचे जहां काफी तादाद में पूर्व सैनिकों के अलावा शहीद परिवार की वीरांगनाएं मौजूद थीं।
बैठक में सैनिकों की पेंशन विसंगतियों के अलावा ओ आर पी, सैनिक बंधु कमेटी, फैमिली पेंशन, शस्त्र लाइसेंस रखने में परेशानियों,नगर निगम चुनाव में सहभागिता के अलावा कुछ और समस्याओं पर विचार किया गया जिसपर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जोगेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि शीघ्रातिशीघ्र इन पर विचार विमर्श कर निस्तारण कराया जाएगा और यदि इन पर सरकार द्वारा शीघ्र विचार नहीं किया गया तो आगामी समय में जिला मुख्यालय के अलावा जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए हम बाध्य होंगे।
इस बैठक में पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर गिरेंद्र सिंह परिहार, जिला मंत्री अनिल चौबे, कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, आईवीओ के जिला अध्यक्ष को केके त्रिपाठी गोविंद सिंह गुर्जर, सूबेदार सिंह गुर्जर, प्रताप सिंह,श्रीमती गुड्डी देवी, राजा बेटी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






