रोहिणी नंदन बलराम जी का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया

कोंच(जालौन): भगवान कृष्ण के बड़े भाई रोहिणी नंदन बलभद्र का प्राकट्योत्सव मंगलवार की देर शाम बल्दाऊ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। दाऊ के दर्शनों के लिए पहुंची महिलाओं ने बधाइयां गाईं। संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने व्रत रखा और हरछठ की पूजा की।
गल्ला व्यापारियों की प्रमुख संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित बल्दाऊ मंदिर में मंगलवार की शाम कृष्णाग्रज बलराम का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर के विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक रीति से हवन पूजन कराया और बलभद्र को पंचामृत स्नान कराया गया। तत्पश्चात मंदिर के पुजारी हनुमंत गोस्वामी ने मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान भगवान बल्दाऊ और मैया रेवती के श्रीविग्रहों की आरती उतारी। दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। महिलाओं ने बधाइयां और भजन गाकर भगवान को रिझाने का प्रयास किया। इस दौरान धर्मादा अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी, मंत्री मिथलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता, राममोहन रिछारिया, जय मुखिया, पवन अग्रवाल, रामबाबू रायकवार आदि मौजूद रहे। इधर, सनातनी घरों में यह पर्व हरछठ के रूप में मनाया गया जिसमें महिलाओं द्वारा कहानी कही जाती है। वस्तुत: यह पूजा संतान की कुशलता और दीर्घायु के लिए होती है जिसमें महिलाओं द्वारा व्रत भी रखा जाता है।
What's Your Reaction?






