पशु क्रूरता अधिनियम में पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

अखिलेश कुमार ब्यूरो चीफ
कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ चौकी प्रभारी सुशील कुमार अपने हमराही हरगोबिंद सिंह अमित कुमार शिवराम सिंह और दीपक कुमार के साथ जुर्म जरायम तलाश बांछित वारंटी व रात्रि गस्त में भेंड़ चौराहे पर मामूर थे तभी एक अदद कंटेनर सफेद रंग का आते दिखा जिसे रोका गया तो उस पर बैठे लोग इधर उधर भागने लगे जिनमे से कंटेनर चालक व तीन अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया और कंटेनर में जब झांक कर देखा तो उसमें 25 भैंस एक भैंसा छत्तीस पड़ा तीन पड़ियाँ राशि एक दूसरे के ऊपर निर्दयता पूर्वक मोटी रस्सी से बंधे पड़े थे जिनके मुंह से झाग निकल रहा था और आंखों से पानी वह रहा था चालक शाहनूर आलम पुत्र आफताब अहमद निवासी तिलक नगर जमाल शाह कोतवाली औरैया व रहीश अहमद पुत्र बहीद कुरैशी इकरार पुत्र हारून कुरैशी जावेद पुत्र मुस्ताक कुरैशी निवासीगण आराजी लेन कोंच ने बताया कि उक्त जानवरों को हम लोग उन्नाव कम्पनी लेकर जा रहे हैं जिन्हें पकड़कर पुलिस चौकी ले आये और जानवरों को कंटेनर से बाहर निकालवाया पुलिस ने कोतवाली कोंच में मुकद्दमा संख्या 112/25 धारा पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 में मुकद्दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?






