हापुड़ की घटना के विरोध मे अधिवक्ताओं ने चौथे दिन भी की हड़ताल

Sep 8, 2023 - 19:20
 0  14
हापुड़ की घटना के विरोध मे अधिवक्ताओं ने चौथे दिन भी की हड़ताल

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी(जालौन)। हापुड़ की घटना विरोध मे बार एसोशिएशन के अध्यक्ष एड.जयकिशोर कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के द्वारा चौथे दिन शुक्रवार को न्यायिक कार्यों से व्रत रहकर जमकर नारेबाजी की । हापुड़ मे अधिवक्ताओं के उत्पीड़न के विरोध में उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्तागण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नाराज अधिवक्ताओं ने मांग उठाते हुये बताया कि हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का अभिलंब स्थानांतरण हो एवं एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए। हापुड़ में घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत झूठी कहानी बनकर जो मुकदमे दर्ज किये हैं उन्हें वापस स्पंज किया जाए। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।इस मौक़े पर वरिष्ठ अधिवक्ता  दिनेश बाबू श्रीवास्तव, रामकुमार तिवारी, गंगा प्रसाद अहिरवार, दिव्य गोपाल श्रीवास्तव, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री राजेश यादव, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, जयवीर सिंह यादव, सफीक अहमद, राजेश गुप्ता, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, गयादीन अहिरवार, कौशलेंद्र सिंह, श्रीराम बघेल, बलराम पाल, मनोज दीक्षित, रवींद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, दीपचंद्र सैनी, मनोज अहिरवार, अश्वनी निषाद, अखिलेश अहिरवार आदि अधिवक्ताओं ने नाराज की जताई किसी क्रम में अधिवक्ताओं ने घूम-घूमकर हापुड़ के पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हुंकार भरी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow