बकरी चोरी करने का दिया प्रार्थनापत्र

अमित गुप्ता
कालपी (जालौन)
कालपी/जालौन नगर के एक मुहल्ला की रहने वाली एक गरीब महिला की तीन बकरी अचानक गायब हो गई दो तीन तक ढूंडा पर बकरी नहीं मिली थक कर पीड़ित महिला एक व्यक्ति पर शक जताते हुए कोतवाली कालपी में प्रार्थनापत्र दिया है।
घटना क्रम के अनुसार पप्पी पत्नी अख्तर निवासी मुहल्ला अदलसरांय कस्बा कालपी जनपद जालौन ने कोतवाली कालपी मे दिए गए प्रार्थनापत्र में लिखा कि दिनांक 01-03-2025 को शाम लगभग 4 बजे प्रार्थनी की तीन बकरियां कर्बला शरीफ में गुब्बारे शाह की मजार के सामने चर रहीं थीं तभी कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था प्रार्थनी के काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिलीं।दिनांक 02-03-2025 को प्रार्थनी के लड़के मौनिस ने प्रार्थनी को बताया कि मुहल्ला रामचबूतरा आनन्दी देवी मन्दिर के पास दीपक खटीक पुत्र ना मालूम अपनी मोटर साइकिल में लादकर ले जा रहा था।जब प्रार्थनी ने दिनांक 05-03-2025को दीपक के घर जाकर दीपक से पूछा तुम मेरी बकरियां चुराकर क्यों लाए हो तो उक्त दीपक ने कहा कि हम किसी और से बकरियां किसी से मोल खरीदी हैं ।उसने बेचने वाले का नाम नहीं बताया।
प्रार्थनी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
What's Your Reaction?






