मिशन इंद्र धनुष के तहत चलाया गया टीकाकरण अभियान

कोंच(जालौन) ब्लाक क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र 2 पडरी का फीता काट कर शुभारम्भ किया जिसमें मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष के वच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें वच्चों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकृत किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक क्षेत्र के आंगन वाड़ी केंद्र पडरी पर दिन सोमवार को मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के तहत विशेष टीकाकरण अभियान किया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के वच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया
और जो बच्चे या महिलाएं टीकाकरण में छूट गए थे उन्हें भी चिन्हित कर उनका भी टीकाकरण किया गया है इस दौरान ए एन एम उमेश कुमारी ने टीकाकरण से छूटे हुए लोगों से अपील करते टीकाकरण की सलाह दी है इस अवसर पर पी एस सी पिंडारी से मनीष श्रीवास्तव रबिंद्र कुमार एएनएम उमेश कुमारी ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल आंगन सीमा सचान सहायिका गंगा देवी आशा आरती अहिरवार सहित केंद्र पर बच्चे व महिलाएं मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






