नामित 7 बोर्ड परीक्षा केंद्रों का एस डी एम ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

Feb 22, 2025 - 17:34
 0  42
नामित 7 बोर्ड परीक्षा केंद्रों का एस डी एम ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

कोंच (जालौन) दिनांक 24 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न करायी जा सके इसी को लेकर दिन शनिवार को तहसील क्षेत्र के नामित 07 परीक्षा केंद्रों में जिला परिषद इंटर कालेज नदीगांव श्री कृष्ण इंटर कालेज पिरोना एस आर पी इंटर कालेज सद्गुरु इंटर कालेज चांदनी कमला नेहरू इंटर कालेज महावीर इंटर कालेज सामी सरस्वती बालिका बिद्या मन्दिर इंटर कालेज आदि का उपजिलाधिकारी ज्योति ने निरीक्षण किया जिसमें स्ट्रांग रूम कैमरा पेयजल साफ सफाई शौचालय गार्ड तैनाती इत्यादि पर बिशेष ध्यान दिया गया वहीं प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि समस्त परीक्षा मानकों को पूर्ण करें वहीं सी एच सी कोंच व नदीगांव को परीक्षा केंद्र में आवश्यकता अनुसार मेडिकल सुविधा प्राप्त कराने हेतु पत्र लिखा गया वहीं बिधुत बिभाग के उपखण्ड अधिकारी को परीक्षा दृष्टिगत रखते हुए बिधुत व्यबस्था उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत नदीगांव में साफ सफाई व्यबस्था के लिए निर्देशित किया गया वहीं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली कोंच सहित थाना एट नदीगांव कैलिया को सुरक्षा व्यबस्था हेतु निर्देशित किया गया वहीं निरीक्षण के दौरान एस के इंटर कालेज पिरोना में अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी पाया गया जिसे तत्काल बदलने के लिए निर्देशित किया गया वहीं कमला नेहरू वालिका इंटर कालेज एवं बिद्या मन्दिर में प्रकाश व्यबस्था बढाने के निर्देश दिये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow