52 परी का नाच नचाते हुए पकड़े गए जुआड़ी
कोंच (जालौन) खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा एस आई आजिद खान कांस्टेविल दीपक कुमार के साथ शांति व्यबस्था जुर्म जरायम जुआ पकड़ों अभियान के तहत गस्त पर मामूर थे और महेशपुरा रोड से गुजर रहे थे तभी गिरवर नगर के नजदीक सड़क किनारे सार्वजनिक आम रास्ते पर कुछ लोग 52 परी का नाच नचा रहे थे तभी पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए जुआ खेल रहे दिलीप यादव पुत्र फूल सिंह यादव निवासी मुहल्ला सुभाष नगर पप्पू पुत्र अली मुहम्मद निवासी आराजी लेन व शब्बीर अहमद पुत्र मुन्नीलाल निवासी मुहल्ला गांधी नगर को 52 अदद ताश के पत्ते व माल फंड व जामा तलाशी में 33 सौ रुपये के साथ दबोच लिया और कोतवाली ले आये जहां पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम में विधिक कार्यवाही की गयी।
What's Your Reaction?