कालपी नगर का एक युवा चोरी की बाइक के साथ पड़ोसी जनपद की पुलिस के हत्थे चढ़ा
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन नगर का एक युवा चोरी की वाईक के साथ पड़ोसी जनपद की पुलिस के हत्थे चढा है।चैकिंग के दौरान उसकी बाईक में किसी अन्य वाहन का नम्बर मिला है।पुलिस अब युवक के सहारे वाईक चोर गिरोह तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
नगर में बाईक चोर सक्रिय है मंगलवार को कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर पुलिस ने यह उजागर कर दिया है। सूत्रो की माने तो नगर के तीन युवा वाईक पर सवार होकर मूसानगर क्षेत्र में मौज मस्ती करने गये थे जहां से वह लौट रहे थे कि भोगनीपुर पुलिस की चैकिंग में फंस गए थे। पुलिस ने जब बाईक का आनलाईन चालान किया तो नम्बर चार पहिया वाहन का निकला था। पुलिस ने बाईक चोरी होने के शक में तीनो को हिरासत में ले लिया था। हालाकि पूछताछ के बाद दो युवकों को छोड दिया गया है पर वाईक के मालिक युवक जो हाईवे स्थित आलमपुर वाईपास का निवासी बताया जा रहा है को हिरासत में लेकर पुलिस वाहन चोर गिरोह के सदस्यों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। लेकिन जब नगर के युवक से चोरी की बाईक बरमद होने की जानकारी नगर वासियों को हुई तो वह सकते मे आ गए हैं। मालूम हो कि नगर स्थित तहसील परिसर के अलावा बैको के आसपास से कई वाईके गायब हो चुकी है जिसमे अभी एक भी बरामद नही हुई है। वही कोतवाली प्रभारी शिवकुमार सिंह कहते हैं कि भोगनीपुर पुलिस द्वारा चोरी की बाईक के साथ पकडे गये युवक से कोतवाली पुलिस भी पूछताछ करेगी जिससे वाईक चोरो के बारे में पता लगाया जा सके।
What's Your Reaction?