अंतरिक्षअनुसंधान इसरो टीम में शामिल कालपी के बैज्ञानिक अभिषेक पुरवार ने बढ़ाया जिले का मन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के विज्ञानिको ने चंद्रायन-3 के चांद पर सफल लैण्डिग कर भारत का नाम दुनियाभर रोशन करने वाले वैज्ञानिको को जहां एक ओर बधाई दी गई वही दूसरी ओर कालपी की माटी में जन्मे लाल अभिषेक पुरवार पर भी लोगों ने गर्व व्यक्त किया जो इस टीम में शामिल थे तथा लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाये भी दी।
इसरो विज्ञानको की सफलता व सफल लैण्डिग चंद्रायन-3 सैटेलाइट टेस्टिंग के समय ग्रीन सिग्नल देने में वैज्ञानिको की टीम में सम्मिलित अभिषेक पुरवार पुत्र स्वर्गीय अनिल पुरवार एडवोकेट निवासी मिर्जामण्डी कालपी का नाम सुनकर यहां के लोग फूले नही समा रहे है।क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया देते हुये कहाकि देश के वैज्ञानिको को नमन करता हूं जिन्होनें यह करिश्मा कर दिखाया मुझे गर्व और फर्क है कि इस परीक्षण में मेरी विधानसभा क्षेत्र का भी बेटा शामिल है।वही पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहाकि मेरे मित्र अनिल पुरवार के बेटे अभिषेक ने कालपी का मान बढाया है आज कालपी का बच्चा-बच्चा खुश है।वही सरस्वती विधा मंदिर सदर बाजार कालपी में हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र अभिषेक पर विधालय प्रधानाचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहाकि इस चंद्रायन-3 की सफलता पर अभिषेक के शामिल होने से विधालय परिवार को गर्व है।वही मां अन्जना पुरवार व बहिन अमृता पुरवार भी बेहद खुश है।
What's Your Reaction?