किसानों की आय बढ़ाने हेतु चलाई गई कई योजनाये

Sep 14, 2023 - 17:18
 0  79
किसानों की आय बढ़ाने हेतु चलाई गई कई योजनाये

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी भारत सरकार ने किसानों की आय बढाने हेतु कई योजनाएं चलाई है। जिसे अपना कर किसान अपनी उपज का सही मूल्य प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसान भण्डार गृह में अपनी उपज को सुरक्षित रख कर उचित समय पर उसे निकाल कर अच्छा लाभ कमा सकते है। उक्त बात नवीन गल्ला मंडी स्थित राज्य भण्डारण गृह में आयोजित एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर में कार्यक्रम के संयोजक मुहम्मद मिन्जार ने कही।इन्दिरा गांधी सहकारी प्रबंध संस्थान लखनऊ के संकाय सदस्य मुहम्मद मिन्जार द्वारा गुरुवार को भण्डार गृह कालपी में भंडारागार विकास एवं विनियम प्राधिकरण के वित्तीय सहयोग से कृषकों मिलर्स एवं व्यापारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित किसानों व्यापारियों को किसानों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही इन योजनाओं का लाभ कैसे मिले उसे भी बताया। कैनरा बैक के शाखा प्रबन्धक प्रशान्त ने बताया कि किसानों द्वारा भण्डार गृह में रखी गयी उपज की रशीद लाने पर बैंक तत्काल 70% ऋण दे देगी। वहीं भण्डारगृह प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षार्थियों को भंडार गृह दिखाया और अपनी उपज को उसमें भंण्डारण से किसानों को होने वाले लाभ को भी बताया। भण्डार गृह प्रभारी ने बताया कि भारत सरकार ने पहली बार परकाम्य भंडारागार रसीद प्रणाली 15 अगस्त 2019 को प्रारम्भ की है इस अधिनियम के तहत पंजीकृत भंण्डागारों द्वारा जारी परकाम्य रसीदों के प्रति बैंकों से ऋण लेने में किसानों को सहायता मिलेगी और वो कृषि उत्पाद की व्यथित बिक्री करने के लिए विवश नहीं होंगे उससे बैंक वित्तीय संस्थायें बीमा कम्पनी जैसे अन्य हितधारियों एवं उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि उसके तहत फसल की कटाई के बाद उसके भण्डारण में होने वाले नुकसानों में कमी पंजीकृत बेयर हाउस में होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई,फसल को मजदूरी में बेंचने से रोकना कृषि उपज का श्रेणीकरण,गांव में रुपए पैसे की उपलब्धता बढ़ाना,उचित कागजी कार्रवाई आदि लाभ प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ाएं। कार्यक्रम में दहेलखण्ड के किसानों ने विशेष रुचि ली तथा आय बढाने की जानकारिया प्राप्त की। वही व्यापारी गौतम सिंह यादव,हरमोहन सिंह यादव ने कहा कि भण्डार गृह में माल रखने का किराया बहुत अधिक है इसे घटाया जाये जिससे व्यापारियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से भण्डार गृह कोंच प्रभारी बृज पाल सिंह,शैलेन्द्र कुमार मिश्रा मौंठ प्रभारी के अतिरिक्त कृषक व व्यापारियों में गौतम सिंह यादव, हर मोहन सिंह यादव,रुपनारायन मिश्रा,लल्लू पुरवार ,शिव पाल सिंह, विजय सिंह यादव,शिशुपाल यादव,योगेन्द्र,विष्णु विहारी,गुलाव सिंह उसरगांव,जमुना दास, जाहर सिंह, सहित अनेक व्यापारी एवं किसान उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow