जानबूझकर फसल चरवाने का किसान ने लगाया आरोप
कोंच(जालौन) दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान में ग्राम कौशलपुर निबासी किसान ओम नारायण दीक्षित ने प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मौजा कौशलपुर में मेरी धान की फसल खड़ी है जिसे गांव सभा परेथा के गौशाला के जानवर चर रहे हैं मैने ग्राम प्रधान परेथा कैलाश से कहा कि गौशाला के जानवर बांध कर रखो आपकी गौशाला के जानवर प्रतिदिन रात्रि में छुट्टा रहते हैं और मेरे खेत मे खड़ी धान की फसल चर रहे है इस पर प्रधान का लड़का सदाराम वोला कि अपनी फसल की रखवाली करो मै कुछ नहीं करपाऊँगा मेरी गौशाला के जानवर नहीं बांधे जायेंगें तुम्हे जो दिखाई दे वह करो ग्राम प्रधान का लड़का सदाराम जानबूझकर मेरी फसल चरवाकर नष्ट करवा रहा है पीड़ित किसान ने प्रभारी अधिकारी से ग्राम प्रधान को आदेशित कर जानवरों को गौशाला में बंधवाने की मांग की है।
What's Your Reaction?