ग्राम वासियों ने ग्राम के अंदर से शराब की दुकान हटाये जाने को दिया पत्र
कोंच(जालौन) आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिन शनिवार को ग्राम महेशपुरा निवासियों ने प्रभारी अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हम लोग धर्मपरायण ईश्वर के भक्त हैं दैनिक भजन कीर्तन को आते जाते है ग्राम के अंदर शराब की दुकान स्थित है जो कि भगवान शंकर के मन्दिर पर आने जाने वाली महिलाओं उक्त शराब की दुकान से परेशानी हो रही है उसी जगह नल भी लगा है पानी भरने में भी परेशानी होती है क्योंकि गांव के व बाहर के लोग आते जाते है और शराब पीकर गाली गलौच करते हैं जिससे महिलाओं व पुरुषों रोष व्याप्त है यही नहीं शराब की दुकान के पास ही स्कूल भी है इससे बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे उक्त शराब की दुकान को हटाया जाना आवश्यक है ग्राम वासियों ने प्रभारी अधिकारी से ग्राम के अंदर स्थित शराब की दुकान को हटाए जाने की मांग की है इस दौरान वृजेश कुमार वाजपेयी( बजरंग दल)मेघा सिंह परिहार बबली आलोक सिंह कम्बोद नवल सिंह नाजमा मुन्नी सुमन देवी शीला देवी रामपाल सिंह रोहिनी देवी कमलेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश कुमार सुनीता रमाकांत शारुख खान सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?