बिजली,पानी,सड़क,को लेकर वार्डवासियों ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी जालौन। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की मौके पर मोहल्ला तरीबुल्दा के वार्ड सभासद आशुतोष यादव ने अपने दो दर्जन से अधिक बार्डवाशियो को लेकर तहसील सभागार में पहुंचे। मुहल्लवाशियो का कहना है कि कालपी तहसील से महज सौ मीटर दूर तरीबुल्दा नई बस्ती में करीब 200 परिवार गुजर बसर कर रहे हैं। करीब एक दशक से उन्हे बिजली के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। बिजली विभाग ने अभी तक वहां अपने खंभे तक नहीं लगवाए। इतनी भीषण गर्मी में वहां के लोग कैसे जीवन यापन कर रहे हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। वार्ड में सड़के इतनी खराब है कि राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है। तरीबुल्दा नई बस्ती में केवल एक सोलर लाइट पानी की टंकी है। जिससे लोग अपना भरण पोषण कर रहे हैं। यदि धूप नही निकली तो पानी के भी लाले पड़ जाते है। इन मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर कई बार बार्डवाशियों ने तहसील दिवस तथा सक्षम अधिकारियो में प्रार्थना पत्र दिए। लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। विवश होकर एक बार पुनः बार्डवाशियो ने तहसील दिवस में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा है। सीडीओ जालौन ने तत्काल मौके पर उपस्थित एसडीओ कालपी आदर्श राज तथा नगर पालिका परिषद एक्जीक्यूटर ऑफिसर वेद प्रकाश यादव को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मौके पर जाकर इसका निस्तारण कर उन्हे अवगत कराए । प्रार्थना पत्र देने वालो में आशुतोष यादव श्री राम निषाद, सकुंतला,फूलन निषाद, कमला, हरिशंकर, सलमान मंसूरी, बलाधार निषाद,शयामबाबू, सुनील कुमार, राजू निषाद समेत दर्जनों लोग उपस्थिति रहे।
What's Your Reaction?