कुसमरा गांव में भट्ठा मजदूर यूनियन ने उत्पीड़न के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

Sep 17, 2023 - 18:19
 0  25
कुसमरा गांव में भट्ठा मजदूर यूनियन ने उत्पीड़न के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

अमित गुप्ता

संवाददाता

उरई/ जालौन बुंदेलखंड भट्टा मजदूर यूनियन ने किया कौशांबी में दलितों का नरसंहार के योगी सरकार में जिस तरीके सेलगातार पूरे उत्तर प्रदेश में दलितों का दामन हत्या का खेल जो शब्बीरपुर सहारनपुर से शुरू हुआ था। वह आज पूरे प्रदेश में चरम पर है। दलित हत्या पर योगी सरकार के जंगल राज की पोल खुल गई है। योगी सरकार दलित विरोधी ही नहीं बल्कि मजदूर विरोधी है आज भट्टा मजदूर ने योगी सरकार के खिलाफ ग्राम कुसमरा में नारेबाजी करते हुए 11 अक्टूबर की वामपंथी पार्टियों द्वारा होने वाली रैली में सम्मिलित होने का आहान किया। और कौशांबी के दलित हत्यारो शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की इन्हीं उपयुक्त सवालों पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश पल्लेदार मजदूर यूनियन के प्रदेश संयोजक कामरेड़ राम सिंह चौधरी ने कहाकि जिस तरीके का यह भीषण भयानक और खौफनाक कांड कौशांबी में दलितों के साथ किया गया है वह सरकार की ठोको नीति का नतीजा है। 183 फर्जी एनकाउंटर का नतीजा है जिसमें अपराधियों का भाई निकल चुका है और वह जा चुके हैं की ज्यादा से ज्यादा हमारे साथ क्या हो सकता है। इसलिए अपराधी बेखौफ होकर दलितों की हत्या कर रहे हैं सरकार की पुलिस के संरक्षण में मैं ही यह हत्या लगातार हो रही है चाहे आपका प्रयागराज हो और चाहे 183 फर्जी एनकाउंटर का मामला हो पुलिस फर्जी एनकाउंटर राज की बेताज बादशाह बनकर अपनी पीठ थापा रही है।जबकि कानून व्यवस्था पूरी तरीके से दोस्त है अगली आने वाली 11 अक्टूबर को योगीराज के खूनी बुलडोजर और फर्जी एनकाउंटर राज दलित अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ लगातार बलात्कार की घटनाओं के साथ-साथ योगीराज के गरीबों पर चल रहे बुलडोजर अमीरों को राहत और कोरोना में थर्मामीटर घोटाले से लेकर प्रदेश में घोटाले का अंबार लगा है इन्हीं तमाम संदर्भों को लेकर महंगाई रुपए रोजगारी भ्रष्टाचार आश्रम पर है सरकार स्मॉल कल के नाम पर आवास के नाम पर शौचालय के नाम पर 5 किलो राशन के नाम पर जनता को झुनझुना पकड़ा रही है। इन सारे संदर्भों को लेकर अगली आने वाली11 अक्टूबर को योगीराज सरकार की किसान मजदूर महिला अल्पसंख्यक दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है आओ हम सब मिलकर कौशांबी में हुए हत्याकांड पर योगी सरकार को घेरेने का कम करें चलो बड़ो 11 अक्टूबर 2023 को लखनऊ की ओर कामरेड़ भोले शंकर का रामप्रकाश लखन चंद्र प्रकाश सुरेश संतराम गांव में गरीब मोहल्ले में लाइट लगातार नहीं दी जा रही है जिसमें गरीब अंधेरे में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं कुसमरा में शीघ्र बिजली ठीक किया जाएबरसों से बिजली का इस गांव में बड़ा आलम है अगर यही आलम रहा तो अगले आने वाले दिनों में उदय की सड़कों पर लटका मजदूर यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जाएगासैकड़ो लोगों ने योगी सरकार की दलित विरोधी नीतियों का विरोध किया और नारेबाजी की प्रदर्शन में प्रमुख रूप से चंद्र प्रकाश भोले शंकर लखन रामपाल रामप्रकाश उदल नरेंद्र सिंह राकेश भारत चंद्र प्रकाश टिक सम नदी बालकिशन रमेश भालू राम सजीवन बड़े बाबू राम मोहन राधे मोहन ममता पूजा विमला इत्यादि दर्जन लोग मौजूद है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow