एनजीटी ने लगाया कदौरा ब्लॉक की 47 गोशालाओं में ढाई-ढाई लाख रूपये का जुर्माना,मचा हड़कंप
अमित गुप्ता
संवाददाता
कदौरा,जालौन कदौरा ब्लॉक की गोशालाओं में आए दिन बड़ी संख्या में गोवंशो के मरने,उनके शवों को ट्रैक्टर आदि से खींचने के वीडियो,फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने एवं गोशालाओं व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत जिला प्रशासन के न सुनने पर नगर के समाजसेवी एनजीटी कोर कमेटी के सदस्य पुस्पेंद्र कुमार ने इसकी शिकायत एनजीटी दिल्ली में कर उनको गोशालाओं के फोटो और वीडियो उपलब्ध कराएं थे एनजीटी ने मामले को संज्ञान लेकर नाराजगी जताते हुए एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसवीएस राठौर ने इसकी जांच कराई जांच में मामला सही पाया गया। एनजीटी ने विगत दो माह पूर्व कदौरा ब्लॉक की छह ग्राम पंचायतों की गोशालाओं पर,प्रति गोशाला 2.45 लाख जुर्माना लगाया था। यह जुर्माना प्रतिदिन पांच हजार रूपये भरने का था। छह गोशालाओं में जुर्माना लगने के बाद भी ब्लॉक के जिम्मेदारों ने न जुर्माना भरा और न ही व्यवस्थाएं दुरुस्त की। जिस पर एनजीटी ने नाराजगी जताते हुए विगत दस 15 पूर्व 41 अन्य गोशालाओं पर प्रति गोशाला 2.55 लाख का जुर्माना लगा दिया। जुर्माने की सूचना जैसे ब्लॉक के अधिकारियों और प्रधानों को मिली तो हड़कंप मच गया। बड़े स्तर पर जुर्माना लगने के बाद भी जिम्मेदारों का रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। गोशालाओं की हालत अभी भी खराब है। जबकि विगत 6 सितंबर को एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसवीएस राठौर और भारत सरकार के पूर्व सचिव एनजीटी सदस्य अनंत कुमार सिंह ने जनपद का दौरा किया था और अव्यवस्थाओं के मिलने पर कड़ी आपत्ति जता कर सुधार के आदेश दिए थे। एनजीटी कोर कमेटी के सदस्य पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि गोवंश के प्रति खिलवाड़ करने वालो को किसी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। गोशालाओं में लगाए गए जुर्माने की धनराशि बढ़ सकती है।
बीडीओ मानू लाल यादव का कहना है कि उनको जानकारी नहीं है,जानकारी कर रहे है।
इनसेट 1/ इन गोशालाओं में लगा है जुर्माना,
6 जून 2023 को माo राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली एनजीटी ने पत्र जारी कर कदौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारा,इमीलिया बुजुर्ग,संदी,जौराखेरा,उकासा और सुनेहटा गोशाला में 2.45 लाख का जुर्माना लगाया था। वही 15 दिन पूर्व एनजीटी ने ग्राम पंचायत सुरौला,मरगांया,बरखेरा, मटरा,हरचंद्रपुर,जमरेही, खुटमिली,भेड़ी,कानाखेड़ा, इकौना,बवीना,सजेहरा, काशीरामपुर,उसरगांव,छौंक आदि में 2.55 लाख रूपये का जुर्माना लगाया,एनजीटी ने बीडीओ को दोषी मानते हुए नोटिस भी थमाया है।
इनसेट/ 19 सितंबर को आ रही एनजीटी टीम,व्यवस्थाएं सुधारने में लगे,जिम्मेदार।
गोशालाओं की व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने की शिकायतों को देखते हुए 13 दिन में दूसरी बार एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसवीएस राठौर व भारत सरकार के पूर्व सचिव एनजीटी सदस्य अनंत कुमार सिंह के आने का पत्र जारी हुआ है। पत्र जारी होने के बाद गोशालाओं को दुरुस्त करने में जिम्मेदार जुट गए है। वही 6 सितंबर को एनजीटी की टीम आई थी। लोगों का कहना है कि जब किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि को आना होता है तो गोशालाओं को सही किया जाता है,वरना गोवंश भूखे प्यासे,बीमार गोशाला में नजर आते है।
What's Your Reaction?