सीओ ने कहा की अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाया जाएगा
कोंच(जालौन): सर्किल का कार्यभार संभालने वाले कोंच के नये क्षेत्राधिकारी रामसिंह यादव मानते हैं कि इलाके में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान होता है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा, सभी थानाध्यक्षों को यह बता दिया गया है कि थानों पर आने वाले शिकायत कर्ताओं से अच्छे ढंग से पेश आएं और प्रथमिकता के आधार पर उनकी शिकायतों पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करें। इसके अलावा ऐसे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी चिन्हित करें जो अपराधियों से सांठ-गांठ रखते हैं, पुलिस अधीक्षक की ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही चल रही है। ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। 2017 बैच के पीपीएस अफसर रामसिंह मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं। जनपद जालौन में आए उन्हें करीब 20 माह हो गए हैं, लगभग 11 माह तक बतौर सर्किल ऑफिसर कालपी भी वह काम देख चुके हैं और अभी फिलहाल लाइन सीओ के पद से पुलिस कप्तान डॉ. ईराज राजा ने उन्हें कोंच सर्किल का कार्यभार दिया है। उनके बारे में दिलचस्प यह है कि पूर्व में वह बिहार में एसडीएम और पांच साल तक सीआईएसएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर भी काम कर चुके हैं। पीपीएस लेने के पीछे उनकी मंशा अपनों के बीच काम करने की रही है।
What's Your Reaction?