किसान सम्मान निधि लाभार्थी संतृप्तिकरण शिविर/ कैंप का आयोजन
वीरेंद्र सिंह सेंगर
अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील के सभागार में किसान सम्मान निधि लाभार्थी संतृप्तिकरण दस दिवसीय शिविर/ कैंप का आयोजन किया गया। एडीओ पंचायत कृषि राजेंद्र सिंह ने बताया कि 2 दिनों में अभी तक 35 समस्याएं आई जिसमें से 32 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया जिसमें से अधिकतर समस्याएं एनपीसीआई, भूमि अंकन, ईकेवाईसी , इनवेलिड आधार आदि से संबंधित थी । ओपन सोर्स की समस्या का निराकरण के लिए जन सेवा केंद्र के कर्मचारी तहसील अजीतमल में उपस्थित है केवल लाभार्थियों को आधार, बैंक पासबुक, खतौनी, मोबाइल साथ लेकर आना है। मीडिया की पूछिए तो लाभार्थी मिले जिसमें आलोक कुमार पुत्र महेंद्र प्रकाश दुबे कुमार देवपुर हरियाणा औरैया और इनकी समस्या बैंक से संबंधित ही एनपीसीआई और दूसरी सत्य प्रकाश और पुत्र रामलाल निवासी अशोक नगर बाबरपुर की समस्या भी एनपीसीआई से संबंधित थी। इनवेलिड आधार की समस्या का संशोधन नहीं हो पाएगा और ना ही इनका पेमेंट हो पाएगा। ऐसे लोगों को नया पंजीकरण करा लेना चाहिए। 31 जनवरी 2019 जिस समय योजना लागू हुई है उस समय से पूर्व के किसान धारक इस योजना के पात्र हैं और एक फरवरी 2019 से यदि किसी की भूमि का बैनामा हुआ है वह किसान सम्मान निधि का पात्र नहीं है।
What's Your Reaction?