शौच को गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कई थानों का पुलिस बल मौजूद, फोरेंसिक टीम ने जुटाए नमूने

Sep 18, 2023 - 13:47
 0  62
शौच को गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कई थानों का पुलिस बल मौजूद, फोरेंसिक टीम ने जुटाए नमूने

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

बेला औरैया । जनपद के थाना क्षेत्र में ग्राम सूनीखेड़ा में सत्यम (19) पुत्र राजेश सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ढाक के पेड़ के नीचे मिला। पिता राजेश सिंह ने गाँव के कुछ लोगो पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है व गाँव से तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 बताते चलें कि ग्राम सूनीखेड़ा निवासी सत्यम पुत्र राजेश सिंह का शव रविवार सुबह 6 बजे गाँव के बाहर ढाक के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की। सत्यम के गले मे एक काला दुपट्टा बंधा हुआ था। जिसका आधा फटा हुआ हिस्सा ढाक के पेड़ में बंधा था। जिसके बाद मामला संदिग्ध देख पुलिस ने घटनास्थल से शव को उठाकर थाने में रखवा दिया व उच्चाधिकारियों समेत फोरेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर कोतवाली बिधूना,थाना सहार, कुदरकोट, अयाना का फोर्स मौके पर मौजूद रहा। मौके पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया। एसपी ने क्षेत्राधिकारी बिधूना व थानाध्यक्ष बेला को निष्पक्ष जांच के लिए निर्देशित किया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर से फटा हुआ पुराना दुपट्टा जो पेड़ से बंधा था व चप्पल एक पानी की बोतल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि मामला संदिग्ध है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। पिता की सूचना पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है। 

पिता राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने अगर पहले ही कार्यवाही की होती तो शायद उसका बेटा जिंदा होता। 7 तारीख को बेला में बेटे की गुमसुदगी दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया था। कोई कार्यवाही नही हुई। गाँव की एक 35 वर्षीय महिला का विवाह भोगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। वो महिला उसके 19 वर्षीय पुत्र को बहला फुसलाकर भगा ले गयी थी। जिसे भरथना से भोगांव पुलिस ने हिरासत में लेकर समझौता कराया था। जिसके बाद 14 सितंबर से उसका बेटा घर पर था। शनिवार रात्रि 8 बजे शौच को खेतों की तरफ गया था। देर तक वापस न लौटने पर पुलिस को सूचना दी। खोजबीन करने पर पता नही चला। रविवार सुबह पाइप लाइन बिछा रहे मजदूरों ने शव देख सूचना दी। मृतक के पिता राजेश सिंह ने थाना बेला में शिकायती पत्र देते हुए गांव के कुछ लोगों को सत्यम की हत्या में शामिल होना बताया थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow