जो सैनिक को भेजे जो रण में,उस मां का अभिमान तिरंगा का गीत सुनकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

Jul 18, 2023 - 18:13
 0  26
जो सैनिक को भेजे जो रण में,उस मां का अभिमान तिरंगा का गीत सुनकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

वीरेंद्र सिंह सेंगर  

दिबियापुर (औरैया ) जनपद की शब्दाक्षर जिला समिति द्वारा काव्य अनुष्ठान का आयोजन होटल शांति पैलेस दिबियापुर में किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद द्विवेदी ने की व अछल्दा चेयरमैन अरूण कुमार दुबे मुख्य अतिथि,धीरज शुक्ला और अनुराग सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे, काव्य पाठ का शुभारम्भ मुख्य अतिथियो ने दीप प्रज्वलित कर की। कवियित्री रश्मि मनोज ने मां सरस्वती की बंदना पढ़ी। कवि गोपाल पांडे ने ओज में ,कवि गोविंद द्विवेदी का गीत व रश्मि मनोज और अमरनाथ दीक्षित का श्रृंगार बहुत सराहा गया, अमन श्रीवास्तव की किसान पर कविता, रमेश वर्मा की मां पर कविता, एम बी शर्मा के हास्य ने लोगों का बहुत हसाया। अनुराग सैनी और अजय श्रीवास्तव के गीत महफिल में छा गए,आलोक जी का भक्ति पूर्ण गीत क्या कहना, विपिन वल्लभ,प्रदीप अवस्थी और आनंद शर्मा ने भी काव्य पाठ किया, वहीं संचालन कर रहे व आयोजक उमेश द्विवेदी ने सैनिक को भेजे जो रण में,उस मां का अभिमान तिरंगा।

करते सैनिक प्राण निछावर, सिखलाए बलिदान तिरंगा 

का गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

काव्य पाठ के सहयोगी पंकज तिवारी, रवीद्र दीक्षित,मनु पांडे,सभासद राहुल दीक्षित, अमित यादव,मुकेश यादव और धन्यंजय द्विवेदी आदि ने मुख्य अतिथियों व कवियों का शालार्पण, मालार्पण,बैज लगाकर स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow