जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारियों को लेकर खानकाह मुहम्मदिया में बैठक सम्पन्न

Sep 17, 2023 - 18:28
 0  33
जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारियों को लेकर खानकाह मुहम्मदिया में बैठक सम्पन्न

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी मोमिनों के प्रमुख पर्व ईद मिलादुन्नबी को लेकर धर्म नगरी कालपी मे सजावट,रोशनी तथा जुलूसों की तैयारियो का दौर शुरू हो गया है

बारह रवि-उल-अव्वल (बारहवीं शरीफ) का चांद हो गया है और 28 सितंबर को जुलूस-ए-मुहम्मदी कालपी में बड़ी ही शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा। जिसकी तैयारियों के सिलसिले में आज यानी 17 सितंबर को सुबह 10 बजे एक मीटिंग संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सज्जादानशीन सय्यद गयासुद्दीन मियां कादरी ने की।

बैठक में सभी कमेटियों और शहर के उलमा व इमाम हुफ़्फ़ाज़ हजरात को बुलाया गया था जिसमें काफी तादाद में लोगो ने भी शिरकत की। मीटिंग में यह तय किया गया कि जुलूस से पहले सभी लोग मखदूम साहब के आस्ताने पर पहुंचे और जुलूस को ठीक 2:30 बजे उठाया जाए और जुलूस में जो लोग डीजे की गाड़ियां लगाते हैं उनको कहा गया है कि आप गाड़ी लगाए मगर उसमें धमकदार डीजे को न बजाया जाए बल्कि उसमें माइक से नात व सलाम को पढा जाए और अगर कोई पढ़ने वाला न हो तो सदा आवाज की नातों को बजाए धमकदार धुन ना बजाए।

 जुलूस में सब लोग एक साथ मिलकर चले बीच में खाली जगह ना छोड़े और जुलूस को 6 बजे तक खानकाह शरीफ पहुंच जाना चाहिए फिर मगरिब की नमाज के बाद फातिहा होगी व लंगर तक्सीम होगा। इससे पहले 28 सितंबर को ही भोर सुबह 4 बजे से तकिया मस्जिद के इमाम हाजी अब्दुल मजीद अल्लामा के संयोजकत्व में चिराग जुलूस निकाला जाएगा जो परंपरागत स्थानो से गुजराता हुआ बड़ी मस्जिद मिर्जा मंडी चौराहा मैं समाप्त होगा

 मीटिंग में अध्यक्ष सज्जादानशीन सय्यद गयासुद्दीन मियां कादरी, मुफ़्ती-ए-शहर मुफ़्ती अशफाक़ बरकाती, अल्हाज हाफिज इरशाद अशरफी, मुफ़्ती तारिक़ बरकती, मौलाना जियाउद्दीन, मौलाना रऊफ़, कारी यूनुस, हाफिज शान, हाफिज क़लाम, हाफिज इरफान, मौलवी मुस्तकीम, हाजी मुजीब अल्लामा, हाजी सरफराज खान, मु० फहीम ठेकेदार, वरिष्ठ पत्रकार सलीम अंसारी ,अनवर अहमद, अरबाज बरकती, शानू रहमानी समेत भारी तादाद में लोग बैठक में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow