रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं,स्वेच्छा से रक्तदान करे - डीएम
अमित गुप्ता
संवाददाता
उरई । जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जिला चिकित्सालय पुरूष में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही। उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि अपनी स्वेच्छा से अधिक से अधिक रक्तदान करें ताकि जरूरतमन्द लोगो को समय से रक्त मिल सके और इस रक्त से हम किसी व्यक्ति की जान बचा सके, रक्तदाता रक्तदान कर किसी गम्भीर रोगी की खुशियों को वापिस ला सकता हैं। जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, शिविर में कर रहे रक्तदान को लेकर उत्साहवर्धन भी किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि विश्व रक्तदान दिवस में रक्तदानियों द्वारा किया गया रक्तदान को ब्लड बैंक में सुरक्षित रखें, इस रक्त का दुरूपयोग न होने पाये इसका विशेष ध्यान दिया जाये। किसान यूनियन के अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वयं रक्तदान कर लोगो को प्रेरित किया कि अधिक से अधिक रक्तदान करें जिससे गम्भीर रोगियों को समय से रक्त उपलब्ध हो सके, रक्त के कारण किसी को भी जान न गबानी पड़े।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, सी0एम0एस0, एन0सी0सी0कैडेट, समाजसेवी ममता स्वर्णकार, आदि सहित विश्व रक्तदान दिवस में प्रतिभाग किया
What's Your Reaction?