सरकार की नीतियो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हम सब- धर्मवीर

Jun 14, 2023 - 18:45
 0  46
सरकार की नीतियो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हम सब- धर्मवीर

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धरमवीर प्रजापति कालपी पहुचे जहाँ ओ. बी. सी. संघ के संयोजक एड. डी सी सैनी की अगुआई में तमाम समर्थको ने उनका जोरदार स्वागत किया जहाँ लोगों ने धर्मवीर प्रजापति जिंदाबाद, ओ. बी. सी. संघ जिंदाबाद के नारे लगाये सभी ने मंत्री जी के उज्जवल भविष्य की कामना की इसके बाद उनका काफिला लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह पहुंचा जहाँ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम जाना और पत्रकारों को बताया कि हमारे विश्वप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के द्वारा कराए गए नौ साल के विकास कार्यो की प्रगति और उसका फीड बैक लेने घर घर जाने की योजना है ताकि सच्चाई से रु ब रु हो सके आम जनमानस के बीच जाकर जो सही रिपोर्ट मिलती है वह बंद कमरो में नहीं इसीलिए पूरे देश में व्यापक स्तर पर टिफिन पार्टी, लाभार्थियों से मिलने का कार्यक्रम इसके बाद घर घर जाकर भी लोगों से मिला जाएगा ताकि हर अच्छाई और बुराई से रु ब रु हुआ जा सके! हालांकि मंत्री जी का काफिला इसके बाद सीधे राम वाटिका पहुंचा जहाँ लाभार्थियों के सम्मान समारोह कार्य क्रम में शामिल हुये इस मौक़े पर उनके साथ विशेष रूप से जिलाध्यक्ष रमेंद्र सिंह बना भी मौजूद रहे!

 महा जनसंपर्क कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि तौर पर आये राज्य मंत्री धर्म वीर प्रजापति ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 9 साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व का नेता बतलाया।

राज्यमंत्री श्री प्रजापति ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान 5 लाख तक का इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड, महिलाओं के लिए शौचालय, हर घर नल योजना, समूह के माध्यम से गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराना, सुरक्षा व्यवस्था, कालपी में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना, अधूरे पड़े फोरलेन परियोजना को पूरा करना, राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण, सूर्य मंदिर एवं व्यास मंदिर के लिए सुंदरीकरण एवं सड़क का निर्माण करने के बजट, किसान समृद्धि योजना, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की स्थापना जनकल्याणकारी काम किए हैं। व्यापारी सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, टिफिन के माध्यम से आयोजित कराए जा चुके हैं। आगामी दिनों में लाभार्थी सम्मेलन तथा 20 मई को लोकसभा के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होंगे। 

कार्यक्रम में राघवेंद्र सिंह जादौन, सुरजीत सिंह चौहान, मयंक श्रीवास, अतुल बड़ेरिया,कन्हैया मिश्रा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow