पं. श्री रामकिशोर बघे को जिला पंचायत सदस्य अतर सिंह पाल ने किया सम्मानित
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई/जालौन क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा में श्री कारस देव बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित समस्त पाल बंधुओ के सहयोग से सरस कथा वाचक पंडित श्री रामकिशोर पाल महाराज मैनपुरी (वृंदावन धाम) के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा बुधबार को विश्राम हुई, जिसमें महिला श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहीं।भागवत कथा के विश्राम दिवस की शुरुआत दीप प्रज्वलन भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ कथा शुरू हुई। भागवताचार्य श्री ने भागवत कथा के साथ साथ अत्यंत सुंदर दृष्टतांतों का वर्णन कर भक्तों को श्रवण कराया और भगवताचार्य जी ने कथा पंडाल में बैठे सभी भक्तों को मेरा कोई न सहारा बिनु तेरे गुरुदेव समरिया मेरे सुन्दर भजन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि सत्संग, नाम जप ही इस कलियुग में मोक्ष की सीढ़ी है, रुकमनी विवाह, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष,आरती के साथ कथा विश्राम हुई। मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य इटौरा श्री अतर सिंह पाल जी कुआखेड़ा ने व्यास जी को सम्मानित किया जिसमे परीक्षित रामप्रसाद पाल, यज्ञपति बलराम पाल,गोटिया इन्द्रपाल सिंह जी, भगतजी रामबाबू पाल समेत मेवालाल पाल, रामबाबू, परशुराम पाल, रामप्रकाश पाल, सुन्दर सिंह, फूलसिंह, ठाकुरदास, मोहरसिंह, रामप्रसाद, गिरजाशंकर (पूर्व प्रधान), बासुदेव पाल, राजेन्द्र पाल, हरीसिंह पाल, रामकिशोर पाल, उदयसिंह पाल, भगवानदास पाल व राजवीर पाल , राजकुमार पाल फौजी मलूपुरा , दशरथ गोटिया मलूपुरा एवं सैकड़ो ग्रामवासी व क्षेत्रवासी तथा माताएं बहनें रही मौजूद।
What's Your Reaction?