नेटसर्फ़ कम्पनी ने किसानों के साथ की गोष्ठी,डीएपी यूरिया से किसानों को मिलेगी मुक्ति

अमित गुप्ता
संवाददाता
कुठौंद जालोंन पुष्पांजलि गेस्ट हाउस में नेटसर्फ़ कम्पनी के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसमें क्षेत्र से आए हुए किसान एवं नौजवान और महिलाओं को अपने प्रोडक्ट के बारे में बताया विनय शुक्ला ने बताया की किसान अपनी आए खेती के माध्यम से बढ़ा सकता है जिससे कोच हमारी कंपनी के द्वारा प्रोडक्ट दिए गए हैं जैसे आपको डीएपी यूरिया डालने की जरूरत नहीं है जो हमारा प्रोडक्ट नेटसर्फकंपनी बनाती है वह प्रोडक्ट डालिए और पैदावारी भी अच्छी होगी और किसानों को जैविक उपकरण से किसानों को मुक्ति मिलेगी केमिकल से छुटकारा मिलेगा यूरिया का इस्तेमाल करने से खेतो की ताकत खत्म होती जा रही ह नेट सर्फ कंपनी के एफएस चौहान ने बताया सीमा पर जबान खेत पर किसान का नारा देते हुए किसानों को जैविक उर्वरक का उपयोग करने को कहा और किसानों को कई ऐसे प्रोडक्टों के बारे में किसानों को विस्तार से अवगत कराया उन्होंने बताया हमारी नेट सर्फ कंपनी हिंदुस्तान में 23 साल से कम कर रही है जिसमें हमारे चीफ गेस्ट डी एस राजावत एफएस चौहान कुलदीप शुक्ला अरविंद दीक्षित शैलजा शुक्ला सुमन दीक्षित विनय शुक्ला नेट सर्फ कंपनी के आदि लोग उपस्थित रहे वहीं किसानों में विवेक भदोरिया हरि ओम अभिषेक द्विवेदी मनीष गुप्ता के अलावा एकसैकड़ा से ज्यादा लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






