स्वास्थ्य विभाग का छापा दो अस्पताल सील, संचालकों पर होगी कार्रवाही
अमित गुप्ता
कुठौंद जालौन
कुठौंद/जालौन कुठौंद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो अस्पतालों को सील किया है टीम का कहना है कि आरोपी संचालकों पर कार्रवाई होगी।
सीएमओ के आदेश पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कुठौंद डॉ अरुण तिवारी ने टीम के साथ शुक्रवार को मानक विपरीत चल रहे दो अस्पतालों को सील कर दिया दोनों के खिलाफ मेडिकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी स्वास्थ्य विभाग कि कार्रवाई से कस्बे में अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया सूचना मिलते कई डॉक्टर अस्पतालों को बंद कर इधर उधर हो गये। कस्बा कुठौंद स्थित पुष्पा क्लीनिक कुठौंद और मदारीपुर में डीके हॉस्पिटल को एक सप्ताह पहले योग्य डॉक्टर स्टाफ अन्य कमियों के चलते नोटिस दिए गए थे नोटिस का जवाब न देने पर आज दोनों अस्पतालों को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अरुण तिवारी ने बताया काफी समय से लोगों से विभाग को इन अस्पतालों की शिकायत मिल रही थी सीएमओ के आदेश पर दोनों अस्पतालो को सील कर दिया गया है।
What's Your Reaction?