ग्राम पंचायत नकेल पुरा के मजरा भोजापुर में फर्जी हैंडपंप रीवोर दिखाकर निकाला गया भुगतान

Jun 19, 2023 - 18:34
 0  86
ग्राम पंचायत नकेल पुरा के मजरा भोजापुर में फर्जी हैंडपंप रीवोर दिखाकर निकाला गया भुगतान

अमित गुप्ता

संवाददाता

कुठौंद जालौन। विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम पंचायत नकेल पुरा मजरा भोजापुर निवासी अशोक तिवारी के दरवाजे पर रिबोर हैंड पंप लगा हुआ दिखाया गया। जिसमें 3 मई 2022 से लेकर आज तक एक बूंद पानी की नहीं निकली जिसका भुगतान ग्राम प्रधान मुलायम सिंह तथा सचिव के द्वारा करवाया जा चुका है। एक और उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त का दाबे कर रही हे उही दूसरी ओर ब्लाक कुठौन्द के जिम्मेदार , अधिकारी सरकार को , कहीं ना कहीं , पलीता लगाते नजर आ रहा है ब्लाक के सचिव ओर प्रधान को शासन व प्रशासन का कतई भय नहीं है। इतनी भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम प्रधान तथा सचिव की कारगुजारी से ऐसा लगता है की ग्राम वासी श्याम जी ने ब्लाक मे वीडियो से नल की शिकायत की लेकिन ब्लाक के अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है। हैंडपंप रिबोर की धनराशि 23 /5/2022 ₹72191 बगैर किसी कार्य कराने के निकाल लिए गए। ग्रामीणों का शासन व प्रशासन से विनम्र अनुरोध है की ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा जिम्मेदारी के बतौर निष्पक्ष जांच कराई जाए और इस मामले के विरुद्ध प्रधान व सचिव के खिलाफ हैंड पंप की धनराशि के घोटाला के संबंध में कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow