ईद उल मिलादुन्नबी जुलूस के रुटों पर धर्म गुरुओं के साथ कोतवाल का भ्रमण

Sep 25, 2023 - 17:58
 0  82
ईद उल मिलादुन्नबी जुलूस के रुटों पर धर्म गुरुओं के साथ कोतवाल का भ्रमण

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन मजहबी इस्लाम के पैगंबर हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की योन में पैदाइश के अवसर पर आगामी 28 सितंबर को निकलने वाले जुलूसो की तैयारी को लेकर संचालकाें, धर्मगुरुओं के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर के द्वारा मीटिंग की गई तथा जुलूस के रूटों का घूम घूम कर जायजा लिया गया

 विदित हो कि पूरी दुनिया में हर जगह मुसलमान अपने प्यारे नबी की आमद पर बारहवीं शरीफ के पर्व के मौके में खूब सजावटें करके खुशियां मनाते हैं और जुलूस निकाल कर अपने नबी की शान में मोहब्बत पेश करते हैं। मदरसा गौसिया मजीदिया के प्रबंधक हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि वारहवीं शरीफ के मौके पर परंपरागत तरीके से सुबह भोर मे साढ़े 3 बजे जुलूस-ए-चिरंगा जुलैहठी चौराहा बड़ी मस्जिद के सामने से शुरु होग जो कई मोहल्ले से होता हुआ फिर वहीं 6 बजे बापिस आकर समापन होगा जुलूस के आयोजक हाजी मुजीब अल्लामा है उसमें शहर के तमाम मुसलमान शरीक होते हैं।

 हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि 28 सितम्वर दिन में 2:30 बजे से हजरत मखदूम साहब के आस्ताने(लंका के पास) से जुलूस-ए-मुहम्मदी अपनी पुरानी रिवायतों के मुताबिक उठाया जाएगा जिसका नेतृत्व मे ख़ानक़ाह मुहम्मदिया के सज्जादानशीन सय्यद गयासुद्दीन मियां तथा मुफ्ती, उलमा, इमाम हाफिज वगैरा करेंगे। जो शाम को 6 बजे मगरिब की नमाज से पहले जुलूस खानकाह शरीफ पहुंच जाएगा मुफ्ती तारिक बरकाती ने बताया कि जुलूस में डीजे की गाड़ियां जो लोग लगाते हैं उनसे ये अपील की गई है कि वो उसमें धमाकेदार धुन नात ना बजाएं बल्कि उसमें सलातो सलाम और नाते पढ़ते हुए चलेगे और अगर गाड़ी में पढ़ने वाला नात ख्वां ना होगा तो उसमें सादा आवाज में पढ़ी जाने वाली नातें बजायेगे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर ने बताया कि दोनों जुलूसों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे इसके अलावा जुलूस के रूटों में सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा उन्होंने कहां के आपसी प्रेम, मोहब्बत, भाईचारे से त्योहारों को मना कर नगर की गौरवशाली परंम्परा को कायम रखें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक में जुलूस के मार्गो मिर्जामंडी, भट्टीपुरा, बड़ा बाजार रामचबूतरा, खानकाह शरीफ आदि स्थानो में घूम घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान हाजी अब्दुल मुजीब अल्लामा, सलीम अंसारी, फहीम ठेकेदार, मुन्ना अंसारी आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे

उत्तर भारतीय मोमिनो के प्रमुख धर्म स्थल दरगाह खानकाह मुहम्मदिया कालपी के सज्जाद नसीन मौलाना सैयद गयासुद्दीन मियां ने कहा कि ईदो की ईद का पर्व ईद मिलादुन्नबी वारहवीं शरीफ के अवसर पर सभी लोग खुशियां मनाएं तथा जुलूस में अनुशासित रहकर शामिल हो उन्होंने बताया कि

 जुलूस में अच्छा लिबास पहनकर खुशबू लगाकर सब लोग एक साथ ही चले कहीं भी आगे पीछे होकर बीच में खाली जगह न होने दे ये हर किसी की जिम्मेदारी होनी चाहिए और जो लोग जुलूस में खाने पीने की चीजों का पंडाल लगते हैं वह उसे फेंक कर ना बाटें लोगों को अदब से पेश करें। उन्होंने अधिकारियों से अपील करते हैं कि वह इस मौके पर बिजली पानी व साफ सफाई का अच्छा इंतजाम करने की जहमत करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow