प्रांतीय प्रतियोगिता में छात्र सिद्धांत ने प्रथम तथा अर्पित ने दूसरा स्थान हासिल किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन फतेहपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज कालपी के अध्ययन रत छात्र भैया सिद्धांत ने क्षेत्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर अपनी जगह पक्की की। इस उपलब्धि पर कालपी के शिक्षा विदों के द्वारा प्रसन्नता जताई गई है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खागा फतेहपुर में प्रांतीय गणित विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें सम्पूर्ण प्रांत से लगभग 450 भैया बहनों ने प्रतिभाग किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कालपी के छात्रों भैया सिद्धांत एवं भैया अर्पित राठौर का चयन भी इस प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में माडल प्रतियोगिता में हुआ जिसमें भैया सिद्धांत ने प्रथम और भैया अर्पित राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कालपी नगर का मान बढ़ाया। भैया सिद्धांत का चयन क्षेत्रीय विज्ञान प्रतियोगिता केलिए हुआं। विज्ञान प्रमुख चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी जो स्वयं इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे। विधालय परिवार दोनों भैया एवं आचार्य को शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पांडेय, आचार्य अर्जुन कुमार, रामबाबू ,प्रखर, सुशील कुमार, अंकित सुरेश किरण ममता शालिनी, मेघा, पूजा, दीपक तथा रविंद्र कुमार ने खुशी जताई है
फोटो - प्रतियोगिता में सफल छात्र
What's Your Reaction?