अयोध्या को मिली एक और बड़ी गोल्फ कार्ट वाहन की सौगात, पर्यटकों व श्रद्धालुओं को होगा लाभ

Sep 26, 2023 - 16:37
 0  25
अयोध्या को मिली एक और बड़ी गोल्फ कार्ट वाहन की सौगात, पर्यटकों व श्रद्धालुओं को होगा लाभ

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या रामनगरी अयोध्या को आज मिला एक और बड़ी सौगात। जिलाधिकारी नीतीश कुमार के द्वारा अयोध्या को गोल्फ कार्ट वाहन की नई सौगात दी गई है। बताते चले कि अयोध्या के मल्टी लेवल कार पार्किंग में आज अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा गोल्फ कार्ट वाहन का फीता काटकर वा हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया। बताते चले कि अयोध्या को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए श्रद्धालुओं भक्तों की सुविधा के लिए अयोध्या में आज से गोल्फ कार्ड वाहन का शुभारंभ किया गया है। गोल्ड कार्ड वाहन के द्वारा देश-विदेश से आने वाले भक्तों को श्रद्धालुओं को अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा। बताते चले की गोल्फ कार्ट वाहन का किराया भी बहुत कम रखा गया है। प्रति व्यक्ति ₹50 से अयोध्या का भ्रमण कर सकता है । गोल्फ कार्ट वाहन के संचालक बीके सिंह ने बताया कि यह योजना पर्यटकों श्रद्धालुओं के लिए है। अयोध्या आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु गोल्फ कार्ट का सुविधा लेकर अयोध्या का कम खर्चे में भ्रमण और दर्शन पूजन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज से गोल कार्ट के पांच वाहन अयोध्या में चलेंगे यात्राओं की संख्या को देखते हुए गोल्फ कार्ट वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस उद्घाटन के मौके पर नगर निगम के आयुक्त विशाल सिंह पर्यटन निदेशक राजेंद्र यादव अयोध्या सीओ एसपी गौतम, आशु पंडित, हर्षित चतुर्वेदी मधु यादव आरपी महंत विनोद दास वासुदेव यादव सरयू होटल के प्रबंधक रविकांत जी सहित उपपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों आदि का गोल्फ कार्ट संचालक मैनेजर बीके सिंह ने बुके देकर स्वागत सम्मान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow