धारदार हथियार से किसान की हत्या, खेत में लहूलुहान मिला किसान, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत

Sep 26, 2023 - 15:35
 0  25
धारदार हथियार से किसान की हत्या, खेत में लहूलुहान मिला किसान, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या जनपद के तारुन थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई सोमवार की देर शाम गांव के समीप खेत में लोगों को लहूलुहान स्थिति में मिलने पर अस्पताल ले जाते समय किसान की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लगभग 70 वर्षीय रामशंकर निषाद उर्फ बवाली पुत्र नागेश्वर सोमवार कि देर शाम घर से नित्य क्रिया के लिए निकले थे जिन्हें गांव के एक ग्रामीण को खेत में लहूलुहान हालत में दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि किसान को धारदार हथियार और डंडे से हमला कर मृत जानकर छोड़ दिया गया था जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनो ने घर लाकर बाइक से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र तारुन ले गए जहां से गंभीरावस्था में घायल किसान को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही 70 वर्षीय किसान रामशंकर की मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक तारुन अशोक कुमार यादव ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है मौके पर गांव में पुलिस तैनात है। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तेजी से कार्रवाई के लिए जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow