आयुर्वेदिक शिविर में 224 रोगियों का परीक्षण करके बीमारियों के प्रति जागरूक किया
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश में आयुष आपके द्वार के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कालपी तत्वधान मे छंगे आश्रम हनूमान मंदिर प्रांगण कालपी में शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 224 मरीजों का परीक्षण करके उपचार किया गया
बुढ़वा मंगल पर्व के अवसर में टरनंनगंज स्थित मंदिर मे कार्यक्रम स्थल मे आयोजित शिविर का प्रारंम्भ धनवंत्री भगवान पूजन से शुरू हुआ शिविर में डॉक्टर पूर्णिमा चटर्जी द्वारा 224 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
शिविर में मौजूद नागरिकों को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ पूर्णिमा चटर्जी ने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति में जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार है उन्होंने बरसात के बाद बदलते मौसम को देखते हुए नागरिकों को रोंगो से बचाव करने के लिए जागरूक किया
उन्होंने जागरूक करते हुए कहां के इस मौसम मे जुकाम, बुखार तथा खुजली की समस्या पैदा होती है
डॉक्टरों की परामर्श से दवाइयों का प्रयोग करें सभी लोग सतर्कता बनाए रखें तथा सेहत का ख्याल रखें शिविर में बृजेन्द्र स्वरूप पाल फार्मासिस्ट राजकीय आयु.चिकित्सालय बबीना द्वारा औषधि वितरित की गई ।शिविर में सरिता देवी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो- शिविर में मौजूद चिकित्सक तथा रोगी
What's Your Reaction?