समाप्त हुआ वर्षों का इन्तजार, आख़िरकार बन गई सड़क

Sep 29, 2023 - 17:42
 0  190
समाप्त हुआ वर्षों का इन्तजार, आख़िरकार बन गई सड़क

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन नगर कालपी के मुख्य बाजार की सड़क जो की मुन्ना फुलपावर चौराहे से अमलतास तक बनना थी स्थानीय विधायक के प्रयासो से दशकों पुरानी इस समस्या से जनता को निजात मिल ग ई है ,

ज्ञात हो की भाजपा के पूर्व विधायक अपने कार्यकाल में काफी प्रयास करते रहे ,लेकिन यह सड़क नहीं बन सकी ,नगर की

एक गम्भीर समस्या जिससे क ई दुर्धटना नगर में हो चुकी किसी का भाई किसी का पति किसी का बेटा दुर्गा मन्दिर चौराहे पर दुर्घटना का शिकार हुआ है 

विधायक जी के प्रयास से अब जनता को राहत मिलेगी ।विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया की एन एच के उच्चय अधिकारीयों से वार्ता हो रही है जनता के आशीर्वाद से जल्द ही इसमें सफलता मिल जायेगी ,में पूरे प्रयास से नगर की इस समस्या का समाधान करूंगा ।

जब बाईपास निकला था तभी यह अन्डरपास बनना था,लेकिन किन कारणों से नहीं बना यह तो उस समय के जनप्रतिनिध ही बता सकते हैं,

आज जनता को जनहितकारी समस्याओं से निजात दिलाने के लिये तमाम समाजसेवी संस्थाएं

विधायक विनोद चतुर्वेदी को धन्यवाद देती है तथा इसी के साथ साथ यह मांग करती है कि नगर में आंगन बाड़ी केन्द्र को भी लाये जिससे नगर के एक सैकड़ा परिवार को रोजगार मिलेगा साथ ही साथ सभी नगर बासियों को इसका लाभ भी मिलेगा,

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow