गोल गप्पे के धंधे पर गये भाई के गायब होने की शिकायत डीएम से की
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी तहसील क्षेत्र आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा निवासी मोनू मानवेंद्र पुत्र रामदीन प्रजापति ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि गांव के ही अनवर पुत्र बफाती व उनका साला आमिर पुत्र अज्ञात ग्राम व थाना चुर्थी जो कि ग्राम बक्सर मेरठ में गोल गप्पे का धंधा करता है। उठा लो ना जो घर पर आये और उसके भाई जितेंद्र प्रजापति पुत्र रामदीन प्रजापति को 10 मई 2023 को मजदूरी करने हेतु धंधे के लिए साथ निभाकर ले गये जिसमें खाना खर्चा के अलावा 9 हजार रुपए माह वेतन देने की बात कही थी पीड़ित का कहना है कि वह भाई से मोबाइल फोन बात भी करता रहता था आरोप है कि 15 सितंबर को अपने भाई को फोन लगाया तो फोन नहीं लगा तो अनवर अहमद के नंबर 8960 380 532 पर फोन लगाकर पूछा कि मेरा भाई कहां है तो अनवर अहमद ने बताया कि कि तुम्हारे भाई का कोई पता पता नहीं है कहीं भाग गया है संदेह होने पर उसने आमिर को फोन लगाया तो तो उसने भी गोल-माल बात कर गुमराह करने का काम किया पीड़ित मोनू अपने भाई जितेंद्र प्रजापति की खोजबीन करता रहा किंतु उसके भाई का कोई सुराग नहीं मिल पाया इसलिए प्रार्थी को संदेह है कि उक्त लोगों ने मिलकर मजदूरीके रुपए हजम करने के उद्देश्य से मेरे भाई के साथ अप्रिय घटना कर दी हैपीड़ित मोनू ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसके भाई का पता लगवाया जायेगी
What's Your Reaction?