इंग्लिश ग्रामर पढ़ने और पढ़ाने के सरल उपाय किताब के विमोचन के दौरान मनीष मिश्रा को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड 2023

Sep 30, 2023 - 17:04
 0  23
इंग्लिश ग्रामर पढ़ने और पढ़ाने के सरल उपाय किताब के विमोचन के दौरान मनीष मिश्रा को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड 2023

वीरेंद्र सिंह सेंगर

अजीतमल औरैया। स्वर्गीय महेंद्र कुमार तिवारी फाउंडेशन के तत्वाधान में झांसी के राजकीय संग्रहालय सभागार में *इंग्लिश ग्रामर पढ़ाने और पढ़ने के सरल सिद्धांत* पुस्तक का विमोचन हुआ। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियामतपुर अजीतमल औरैया के शिक्षक मनीष मिश्रा को बेस्ट टीचर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि मनीष मिश्रा को यह पुरस्कार उनके द्वारा बेसिक शिक्षा में बच्चों को खेल में प्रोत्साहन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक सहयोग के साथ ही बेहतरीन कार्य के लिए मिला वहीं कार्यक्रम के आयोजक साधना तिवारी, मृत्युंजय तिवारी और डॉ अचल सिंह थे, कार्यक्रम में झांसी दैनिक जागरण के संपादक सुरेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ के बी त्रिवेदी संपादक प्रेरणा मासिक पत्रिका बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से द बेस्ट टीचर अवार्ड 2023 मनीष मिश्रा को प्रदान किया । इसके पूर्व भी मनीष मिश्रा के विद्यालय के बच्चों ने खेल के क्षेत्र में जनपद, मण्डल और प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। वर्तमान में मनीष मिश्रा ओलंपिक संघ के महासचिव एवं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की कई खेल संघ में मुख्य पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं, साथ ही आपकी कई रचनाएं पुस्तकों में प्रकाशित हो चुकी हैं । *नई शिक्षा नीति 2023* में भी आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं। आपके द्वारा जनपद में योग की गतिविधियों को उच्च शिखर प्राप्त हुआ है, इस उपलब्धि के लिए मनीष मिश्रा को प्रिंसिपल कृष्ण मोहन उपाध्याय,डॉ उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, अविनाश कुमार, राजेश कुमार अग्निहोत्री, डॉ अरविंद शुक्ला, श्रीहरि त्रिपाठी, सुरेंद्र प्रकाश पाठक, संजय सेंगर,दीन मोहम्मद, हरभूषण सिंह आदि लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow