पौधारोपण के उपरांत पौधों की देखभाल नवजात बच्चों जैसी, पर्यावरण के श्रृंगार में लगे समिति के सदस्य

Sep 17, 2023 - 17:29
 0  25
पौधारोपण के उपरांत पौधों की देखभाल नवजात बच्चों जैसी, पर्यावरण के श्रृंगार में लगे समिति के सदस्य

                                           

वीरेंद्र सिंह सेंगर 

औरैया । एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए प्रकृति के श्रृंगार हेतु प्रतिवर्ष विगत 5 जून 2023 विश्व पर्यावरण दिवस से जीवनधारा पधारोपण अभियान लक्ष्य 5100 पौधों के पौधारोपण की घोषणा की जाती है जिसके अंतर्गत शहर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्कूलों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक पार्कों, यमुना तट स्थल, सार्वजनिक मार्गो आदि सुरक्षित स्थानों पर विभिन्न प्रजाति के छाया, फल, फूल व दुर्लभ औषधियों के पौधों का पौधारोपण किया गया था, 30 अगस्त 2023 को महामाया मंगला काली मंदिर प्रांगण में पौधारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष 5225 पौधों का पौधारोपण करने के उपरांत दिनांक 30 अगस्त को जीवनधारा पौधारोपण अभियान का समापन कर दिया गया था। जीवनधारा पौधारोपण अभियान समापन के बाद पौधों के देखरेख व सुरक्षा की जिम्मेदारी पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार के नेतृत्व में समिति के सदस्यों को सौंप दी गई, अभियान के अंतर्गत जो पौधे समिति द्वारा लगाए गए थे उन पौधों में से जो भी पौधा किसी कारण से नष्ट हो जाता है, टूट जाता है या पौधा कोई जानवर खा जाता है, उसका निरीक्षण करने के उपरांत समिति द्वारा नया पौधारोपित किया जाता है। *आज दिनांक 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को समिति द्वारा नियुक्त पर्यावरण सहायकों द्वारा देवकली धाम स्थित पीएसी सशस्त्र बल सुरक्षा शिविर में अस्तित्व खो चुके पौधों के स्थान पर शिविर के प्रभारी गजबीर सिंह के कर कमलों द्वारा नये पौधों का पौधारोपण किया गया,* उन्होंने कहा कि *धारा का श्रृंगार हरे भरे पेड़ पौधों से ही है, पौधारोपण के साथ समिति द्वारा संचालित अन्य जनहित की सेवाएं अनुकरणीय हैं।* पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), मनीष पुरवार, हिमांशु दुबे, देवेंद्र आर्य, श्याम सिंह कुशवाहा, अर्पित गुप्ता, सतीश पोरवाल आदि पर्यावरण सहायक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow