स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत उत्कृष्ट सफाई मित्रों को शाल एवं प्रशिस्त पत्र देकर किया सम्मानित

Oct 2, 2023 - 18:12
 0  94
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत उत्कृष्ट सफाई मित्रों को शाल एवं प्रशिस्त पत्र देकर किया सम्मानित

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन मंडलायुक्त आदर्श सिंह व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट सफाई मित्रों को विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में शाल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मंडलायुक्त ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जनपद में वृहद स्तर पर शहर व गांव के चारों तरफ साफ सफाई कराई गई। उन्होंने कहा कि सफाई सबका उत्तरदायित्व है एवं सफाई से सभी को जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम जितना सजग रहेंगे हम उतना स्वस्थ रहेंगे आज स्वच्छता और स्वास्थ्य हर लोगों की जरूरत है इसको मिलकर हमें पूरे भारत में जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों की कोरोना संक्रमण काल में इन सभी की सेवाओं को भूलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत ऊर्जा से ही जनपद स्वच्छ रहता है आपका योगदान अतुल्य है। उन्होंने कहा कि आप से अपेक्षा करता हूं कि आप अपने शहर को स्वच्छ रखेंगे और आमजन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक व प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र समाज के अभिन्न अंग है इनके द्वारा किए गए कार्यों से ही लोग संक्रामक बीमारियों से बचे रहते हैं क्योंकि इनका पूरा दिन सफाई कार्यो में ही व्यतीत होता है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा आदि संबंधित अधिकारी व सफाई कर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow