यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों के सफाई कर्मियों काअभिनंदन किया गया
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया । जनपद की एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत यमुना तट पर स्थित अंत्येष्टि स्थलों व उसके आसपास क्षेत्रों के स्वच्छ व सौंदर्रीकरण हेतु विगत 9 वर्षों से साफ सफाई व पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे स्वच्छ भारत का सपना दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत देवकली मंदिर प्रांगण पर सफाई अभियान चलाया गया, अभियान में समिति के सदस्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी जनपद- औरैया के जिला प्रभारी मा. प्रमोद अग्रहरि व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मा. भुवन प्रकाश शिवहरे तथा देवकली धाम स्थित "पीएसी वल सर्वोत्तम वल" 28 वीं वाहिनी (सशस्त्र सुरक्षा वल) सुरक्षा शिविर के प्रभारी पतरौल सिंह बघेल व पीएसी के जवान मौजूद रहे, संगठन के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया, उसके उपरांत सफाई अभियान के अंतर्गत देवकली मंदिर पर सफाई यंत्रों के सहयोग द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया, परिसर में पॉलिथीन, अपशिष्ट, बरसाती खरपतवार, पौधों को हटाकर साफ सफाई की गई, अभियान के उपरांत भाजपा के जिला प्रभारी मा. प्रमोद अग्रहरी व जिलाध्यक्ष मा. भुवन प्रकाश शिवहरे ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वच्छता ही जीवन का आधार है, स्वच्छ वातावरण में रहने से तमाम बीमारियां दूर रहती हैं तथा शरीर व मन को आत्मिक प्रसन्नता की अनुभूति होती रहती है। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि "स्वच्छता ही सेवा" तथा "एक कदम स्वच्छता की ओर" बढ़ाकर स्वच्छता आंदोलन से ही देश स्वच्छ और महान बनेगा, अभियान के समापन पर अंत्येष्टि स्थलों की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाई कर्मी रज्जन बाल्मीक व राम प्रसाद वाल्मीक का माल्यार्पण, उपहार व आर्थिक भेंट प्रदान कर अभिनंदन किया गया। अंत में समिति द्वारा अभियान में पधारे सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में प्रमुख रुप से देवकली धाम के महंत शिव जी, मनीष पुरवार (हीरु), सुनील अवस्थी, बैंक से सेवानिवृत्ति राकेश गुप्ता, योगेश गुप्ता, अर्पित दुबे एडवोकेट, ज्ञान सक्सेना, दिनेश चंद्र शिवहरे, दीक्षांत गुप्ता, भीमसेन सक्सेना, पूर्व सभासद राहुल गुप्ता, भाजपा नेता दीपक सोनी, डॉ. मिथुन मिश्रा, देवेंद्र आर्य, विशाल शुक्ला, सतीश, कुलदीप दुबे, सोनू सोनी, अजय कुमार, अरविंद सचान, बबलू कुशवाहा व अतुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?