वर्तमान अटरिया प्रधान के ऊपर किया दबंगों ने हमला आटा पुलिस ने तहरीर देने के बावजूद भी मुकदमा नहीं किया पंजीकृत

अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत अटरिया के वर्तमान प्रधान व पत्नी के ऊपर गांव के दबगों ने घर में घुसकर मारपीट कर डाली पीड़ित प्रधान द्वारा घटना की लिखित तहरीर आटा थाना पुलिस को दिए जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। ग्राम अटरिया निवासी प्रधान दीपू खटीक पुत्र जगदीश प्रसाद ने आटा थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात लगभग 10:00 बजे ग्राम के ब्रजपाल पुत्र शिवनाथ, पुत्र यदुनाथ, धीरेंद्र पुत्र प्रकाश नारायण, दीपक पुत्र कृष्णपाल पुत्र फददे तथा ग्राम औंता निवासी अतुल पुत्र महेश, झुनझुन पुत्र राजेश अपने 10 अज्ञात साथियों के साथ घर पर आए तथा घर के अंदर धक्का घुस आये और गाली गलौज करने पर आमादा हो गए पीड़ित प्रधान दीपू खटीक का आरोप है कि जब मेरी पत्नी ने जाति सूचक गालियां देने से मना किया तो पत्नी के साथ धक्का धक्की करते हुए गांव के बाहर बगिया तक ले गये।आरोपी की जब मेरी पत्नी शोर मचाया तो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उक्त दबगों से मुक्त करवाया जहां खड़ी सफेद रंग की बुलेरो जिसका नंबर यूपी 92 एके 1330 मैं तोड़फोड़ कर डाली जिस गाड़ी के आगे का शीशा टूट गया पीड़ित प्रधान दीपू खटीक का आरोप हैकी घटना की लिखित करियर देने के बाद भी पुलिस ने दबंग आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जिससे दबंग आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये। यही कारण है कि आरोपी घर के आसपास घूम कर जान से मारने धमकियां दे रहे हैं
What's Your Reaction?






