युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

Jul 28, 2024 - 06:54
 0  366
युवक ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव 

कालपी/जालौन आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाँसी कानपुर रेलवे ट्रैक पर शनिवार की दोपहर में आटा में स्थित रेलवे बूम के पास युवक ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली जब रेलवे के कर्मचारियों ने शव को ट्रैक पर पड़ा देखा तो उन्होंने जीआरपी को सूचना दी मौके पर जीआरपी ने पहुचकर जरूरी कागजी कार्यवाई पूरी की।

ग्राम पिपराया में अपने ननिहाल में रह रहे 38 वर्षीय युवक लेखपाल वर्मा ने शनिवार की दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते आटा रेलवे बूम के पास कानपुर से झाँसी जा रही मालगाड़ी ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली जब उसकी मौत की खबर उसकी माँ किशना देवी , भाई नरेश वर्मा, तेजपाल वर्मा और राहुल वर्मा को लगी तो उनका रो रोकर बहुत बुरा हाल हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि उसकी शादी नही हुई थी और गाँव गाँव जाकर कपड़ो की फेरी लगाकर अपना जीवकोपार्जन करता था।

जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मौत का कारण पता किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow