एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एन०डी० शर्मा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अर्न्तगत का वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर एव जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा मे किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रमोद कठेरिया ,उपाध्यक्ष भाजपा संतोष प्रजापति,चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार ,डॉ अर्चना विश्वास के द्वारा फीता काटकर किया गया। मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मानसिक रोग का इलाज संभव है इसे छुपाए नहीं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्त सुविधाएं सीएससी रामपुरा में क्षेत्र की जनता को उपलब्ध है ,क्षेत्र की जनता को ग्वालियर झांसी कानपुर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर समस्त सुविधा उपलब्ध है । क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डा०अर्चना विश्वास द्वारा द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित जन समूह और विभागीय कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे नीद न आना,अवसाद ,मिर्गी आना,बेहोशी के दौरें आना,चक्कर आना,बुद्धि का कम विकास होना,सिर दर्द, माइग्रेन,चिंता, घबराहट,आत्महत्या के विचार आना ,भूत प्रेत की छाया का भ्रम होना ,नशा करना आदि विषय पर जानकारी प्रदान की गई और समाज मे मानसिक रोग से संबंधित व्याप्त भ्रांति को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।मनोचिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सिंह ने बताया कि किसी भी मानसिक समस्या के लिए टेली मानस हेल्प लाइन नंबर 14416 पर संपर्क कर सकते है या जिला चिकित्सालय उरई मे बने मनकक्ष में सोमवार बुधवार शुक्रवार में आकर संपर्क कर सकते हैं शिविर में कुल 225 मरीजो का पंजीकरण किया गया जिसमें 15 मरीज मानसिक रोग से ग्रस्त पाए गए जिनका उपचार किया गया एवं नि:शुल्क दवा प्रदान की गई दो गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया इस मौके पर डा० अरुण सिंह जादौन ,डॉक्टर दिलीप कुमार साइकेट्रिक नर्स आकांक्षा देवी, जिला तंबाकू नियंत्रण काउंसलर महेश कुमार बीपीएम शिवकुमार,बीसीपीएम विनय चतुर्वेदी ,नेत्र परीक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर, फार्मासिस्ट मुन्नू लाल द्विवेदी, केदार सिंह , यशवीर, जीशान सीएचसी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
What's Your Reaction?
