सबकी आकांक्षाएं- सबका विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में हुए कार्य।
ब्यूरो के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन उत्तर प्रदेश के चयनित आकांक्षा ब्लॉक रामपुरा की ग्राम पंचायत टीहर में मुख्य परफारमेंस इंडिकेटर्स में उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों को एक सुनिश्चित दिशा देनेके उद्देश्य से नीति आयोग द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर से 9 अक्तूबर तक संकल्प सप्ताह सबकी आकांक्षाएं- सबका विकास कार्यक्रम के तहत निम्न कार्य किए गए है।जिसमे गुरुवार को ग्राम पंचायत टी हर में एडीओ पंचायत भारत सिंह की अगुआई में प्रधान प्रदीप कुमार गौरव द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय टी हर में स्वच्छता एवम संकल्प,स्वच्छता शिविर,स्वच्छता अभियान,स्वच्छ घर,गांव के अलावा स्कूल में बच्चो द्वारा वाद विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसके अलावा गांव में सफाई अभियान के साथ साथ गलियों वा विद्यालय में एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया गया।तथा आगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चो का वजन भी करवाया गया।
प्रधान ने सहभागिता सुनिश्चित करने वाले एवम सहयोगियों में हेडमास्टर मंगल सिंह,शालिनी,पंचायत मित्र श्याम सुंदर चांसोलिया,पंचायत सहायक कौशल किशोर,संजू कुमार के अलावा सफाई कर्मी बेटू, किरन तथा मनोज आदि द्वारा किए जाने पर उनको धन्यवाद दिया वा उनको कहा की आगामी दिनों में सरकार की मंशानुरूप संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने में मदद अवश्य करे ताकि सरकार की मंशा को अमली जामा पहनाया जा सके।
What's Your Reaction?