नवरात्रि पूजा के दौरान मंदिर की सीढ़ियों से फिसलकर महिला की मौत
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई, जालौन। उरई के रामनगर क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय प्रियंका निरंजन की नवरात्रि पूजा के दौरान एक दुखद दुर्घटना में मृत्यु हो गई। प्रियंका, जो मूल रूप से ग्राम विरगुआ, थाना एट की निवासी थीं, सुबह 5 बजे गढी मंदिर में नवरात्रि का जल चढ़ाने गई थीं। यह मंदिर ऊंचाई पर स्थित है और वहां पहुंचने के लिए कई सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। जल चढ़ाने के दौरान प्रियंका सीढ़ियों से फिसल गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना के बाद, सुबह 7 बजे उनके पति सौरभ निरंजन को हादसे की जानकारी मिली। सौरभ, जो एचडीएफसी बैंक में सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं, तुरंत घटनास्थल पहुंचे। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रियंका निरंजन के इस आकस्मिक निधन से परिवार में शोक की लहर फैल गई है। उनके पीछे दो छोटी बेटियां हैं, जिनके भविष्य को लेकर अब परिवार चिंतित है। प्रियंका की मृत्यु से घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे इलाके में शोक और संवेदना का माहौल है।
What's Your Reaction?