व्यापारी की मटर चोरी के मामले में पुलिस सफलता के नजदीक
कोंच(जालौन) कोतवाली मे तहरीर देते हूये हारून पुत्र मुहम्मद यासीन निवासी मुहल्ला तिलक नगर कोंच ने बताया है कि वह मटर का व्यापारी है प्रार्थी ने अपने मटर के व्यापार के लिये मुहम्मद शफी पुत्र हाजी मुहम्मद अहमद निवासी जय प्रकाश नगर कोंच से खेड़ा चौकी के पास केलिया वाईपास पर स्थित गोदाम पर लिया प्रार्थी ने अपनी लेबर से पिकप गाड़ी नम्बर यूपी 92 टी 8455 द्वारा एम7 मटर के बीज के सत्तर बोरे शांति कोल्ड स्टोरेज उरई से मंगवा कर अपने किराये के गोदाम पर दिनांक 6 अक्टुबर को समय करीबन साढ़े नो बजे रात रखवा दिए जिन्होंने प्रार्थी की लेबर ने पहले से रखे हूये करीबन तीन सो मटर बीज के बोरे के साथ रख दिए घटना छह अक्टुबर की समय करीबन ग्यारह बजे रात की है प्रार्थी के किराये के गोदाम पर पूर्व नियोजित षदयंत्र के तहत लोगो द्वारा उक्त आयसर गाड़ी लगाकर सुनसान जगह का लाभ उठाकर प्रार्थी के किराये के गोदाम मे रखा मटर के बीज किस्म एम 7 व् जी एस टेन के 270 बोरे व तुलाई का काँटा उठा कर व गाड़ी मे लादकर चोरी से ले गए सुबह देखा तो बोरे गायब थे इस चोरी की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस मौके बारदात पर पहुंची और इस रोड के आस पास लगे सी सी टीवी कैमरे भी चेक किये और इस चोरी की घटना के जल्द खुलासे मे लग गए है और कुछ सन्दिग्ध लोगो की धर पकड़ के लिये दबिश दी बताया गया है की जल्द ही इस घटना मे शामिल लोगो को जल्द गिरफ्तार होने की सम्भावनाये है
What's Your Reaction?