जिलेभर में 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा सेवा मित्र पखवाड़ा

Oct 8, 2023 - 07:00
 0  48
जिलेभर में 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा सेवा मित्र पखवाड़ा

 उरई जालौन प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी भगवत नारायन ने बताया कि जनपद के समस्त सेवाप्रदाताओं कुशल कामगार एवं नागरिकों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन विभाग के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से जिले भर में 15 अक्टूबर तक चलाया जायेगा सेवामित्र पखवाड़ा। उ0प्र0 सरकार द्वारा सेवामित्र पोर्टल पर बेवसाइट sewamitra.up.gov.in विकसित की गयी है। यह पोर्टल सेवाप्रदाताओं के लिये अधिक से अधिक पोर्टल के अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। आम जनता को अपने द्वार पर ही रोजमर्रा की घरेलू सेवायें (लोकल सर्विस) जैसे प्लम्बर, कारपेन्टर, ए०सी० मैकेनिक, गैसचूल्हा सर्विस, पैथलाजी सर्विस, कुक, आया, कूलर, पंखा, प्रिंटर, सिलाई मशीन की सर्विस हेतु विश्वसनीय सेवाप्रदाता उपलब्ध हो सकेंगे एवं हुनरमंद बेरोजगार युवक / कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थी जो इलैक्ट्रीशियन व्यूटीशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, बाइक मैकेनिक, टेलीविजन रिपेयर्स, कॅटरिंग, ए०सी० सर्विस, ड्राईवर कार रिपेयर, डायग्नोसिस सर्विस (पैथलॉजी लैब), डॉक्टर ऑनकॉल, आई०टी०हार्डवेयर सर्विस, मैनपावर सर्विस, पुरूष एवं महिला सैलून, पेंटर, पेस्ट कन्ट्रोलर, पेटिंग सर्विस, आर0ओ0 सर्विस एण्ड रिपेयर, सोलर मैनटिनेस, टेलरिंग सर्विस, टूर एण्ड ट्रेवल्स आदि कार्य करने में अनुभव रखते हो वो भी sewamitra.up.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते है। जिससे उनके लिये रोजगार की संभावना बढ़ जायेगी। उक्त व्यवस्था के अन्तर्गत सेवामित्र पोर्टल पर रोजगार प्रदाता कंपनियों एवं एजेंसिया पंजीकरण कराकर सेवामित्रों के माध्यम से डोर टू डोर सेवायें उपलब्ध करायेगी। उन्होंने बताया कि सेवाप्रदाता/ कम्पनियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं अथवा टोल फ्री नं0 155330 डायल कर सकते हैं साथ ही किसी भी कार्य दिवस पर आकर अपने पंजीकरण संबंधी जानकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow